आ गया ऑटो सेक्टर का सबसे सस्ता e-Scooter, कीमत मात्र 25,000 रुपये

Auto News, automoble news, Electric Scooter, Electric Vehicles, Features of Avon e-plus Electric Scooter, Price of Avon e-plus Electric Scooter,
आ गया ऑटो सेक्टर का सबसे सस्ता e-Scooter, कीमत मात्र 25,000 रुपये

देश में पेट्रोल और डीजल के बढ़ती कीमतों को देखते हुए लोगों की इलेक्ट्रिक वाहनों में दिलचस्पी बढ़ती जा रही है। वहीं, ई-स्कूटर पर्यावरण के काफी अनुकूल भी हैं। फिर भी, ई-स्कूटर की ज्यादा कीमत की वजह से अभी भी उन्हें बड़ी संख्या में लोगों की पहुंच से बाहर कर देती है।

हम आपको देश के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में सब कुछ बता रहे हैं अगर आप भी ई-स्कूटर खरीदना चाहते हैं लेकिन ज्यादा कीमत की वजह से नहीं खरीद पाते हैं। तो ये 25,000 रुपये वाला ई-स्कूटर बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। आइये जानते है इस ई-स्कूटर की कीमत और फीचर्स के बारे में 

Avon e-plus Electric Scooter की कीमत

अगर आप कम कीमत में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे हैं तो एवन ई-प्लस आपको पसंद आएगा। एवन ई-प्लस की कीमत दिल्ली में 25,000 रुपये एक्स-शोरूम है। ऑन-रोड इसकी कीमत 29,371 रुपये है। वहीं इंश्योरेंस के बाद एवन ई-लाइट की कीमत 32,420 रुपये तक जाती है। इस पर जनवरी ऑफर भी चल रहा है। जिसमे एवन ई-लाइट की कीमत केवल 28,000 रुपये एक्स-शोरूम है।

Avon e-plus Electric Scooter के फीचर्स

  • रेंज: 50 किमी/चार्ज
  • टॉप स्पीड: 24 किमी प्रति घंटा
  • बैटरी क्षमता: 48 V/12 Ah
  • चार्जिंग टाइम: 4-5 घंटे लिथियम, 7-8 घंटे लीड
  • मुख्य फीचर्स: सेंटर लॉकिंग, अलार्म, आरसी
  • ई-बाइक के फीचर्स: टेलिस्कोपिक सस्पेंशन
  • एंटी-थेफ्ट के साथ रिमोट लॉक

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *