Suzuki Bike Sales in Nov 2022: सुजुकी मोटर की बाइक और स्कूटर को भारतीय मार्केट में खूब पसंद किया जाता है। वहीं नवंबर 2022 में कंपनी ने कुल 63,156 यूनिट्स की बिक्री की है। वहीं सुजुकी के पोर्टफोलियो में 4 मोटरसाइकिल्स ऐसी हैं, जो ग्राहकों को बिलकुल पसंद नहीं आ रहीं. तो आज हम आपको सुजुकी के इन 4 मोटरसाइकिल्स के बारे में बताने जा रहे हैं. जो ग्राहकों को बिलकुल पसंद नहीं आ रहीं।
सुजुकी की इन 4 बाइक्स से नाराज हैं ग्राहक
सुजुकी की चार बाइक्स- Suzuki Gixer 250, Suzuki Katana, Suzuki V Strom 650 और Suzuki Intruder बिक्री के मामले में फ्लॉप साबित हुई। पिछले महीने Suzuki Intruder और Gixer 250 की एक भी यूनिट्स नहीं बिकी इस बाइक की बिक्री में 100 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं सुजुकी Katana और V Strom 650 की सिर्फ 4-4 यूनिट्स की बिक्री हुई. Suzuki Intruder और Gixer 250 कंपनी की स्पोर्ट्स बाइक है. जबकि Suzuki Katana और Suzuki V Strom 650 कंपनी की प्रीमियम है।
यहां देखें नवंबर 2022 में सुजुकी की बाइक्स की बिक्री लिस्ट
बाइक | नवंबर 2022 में बिक्री |
Suzuki Access | 48,113 यूनिट्स |
Suzuki Burgman | 8,803 यूनिट्स |
Suzuki Avenis | 5,231 यूनिट्स |
Suzuki Gixer | 649 यूनिट्स |
Suzuki V Strom 650 | 4 यूनिट्स |
Suzuki Katana | 4 यूनिट्स |
Suzuki Gixer 250 | 0 यूनिट्स |
Suzuki Intruder | 0 यूनिट्स |
Disclaimer: इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि DelhiNewsToday.com द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिले मनोरंजन और जानकारी के लिए तैयार किया गया है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें।