Royal Enfield जैसे लुक में आ रही EV बाइक Aarya Commander, 2500 रुपए में करें बुक

automobile news, royal enfield, thunderbird, arya commander, ev bike, arya commander price, arya commander features, arya commander range, upcoming ev bikes in india,
Royal Enfield जैसे लुक में आ रही EV बाइक Aarya Commander, 2500 रुपए में करें बुक

आर्या मोबिलिटी नई EV बाइक Aarya Commander बाजार में लाने वाली है। अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पेश करते हुए, गुजरात स्थित आर्या ऑटोमोबाइल्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट में एंट्री करेगी। लुक्स के मामले में इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड की थंडरबर्ड से है।

तीन ड्राइविंग मोड्स के साथ इस बाइक का वजन सिर्फ 135 किलोग्राम है। आर्य कमांडर ई-मोटरसाइकिल के बारे में 125 किमी की रेंज होने का दावा किया गया है। आइए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से जुड़ी डिटेल्स…

सिंगल चार्ज में 125 किलोमीटर तक की रेंज

बाइक में 4.4 kWh बैटरी दी गयी है। जी 170 Nm का टार्क पैदा करने में सक्षम है। बाइक की बैटरी को महज 5 घंटे में फूल चार्ज किया जा सकता है। एक बार चार करने पर बाइक 125 किलोमीटर तक की रेंज देगी। वहीं इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रतिघंटा की है। 

कीमत और डिलीवरी डेट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाइक की शुरुआती कीमत 1.60 लाख रुपये एक्स-शोरूम तय की गई है। कंपनी महज 2500 रुपये में इसकी बुकिंग ले रही है। इस साल अप्रैल तक डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है। आर्य ऑटोमोबाइल्स का दावा है कि उसका टियर-1 शहरों में एक सक्रिय नेटवर्क है और जल्द ही अन्य क्षेत्रों में भी इसका विस्तार होगा।

फीचर्स

फीचर्स की बात कीजाए तो बाइक में डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, जीपीएस नेविगेशन, एयर-कूलिंग सिस्टम, ट्रिपमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टीएफटी कलर डिस्प्ले,जियो फेंसिंग, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, स्प्लिट कुशन सीट, पैसेंजर फुट रेस्ट, टेललाइट और टर्न सिग्नल एलईडी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, राउंड एलईडी हेडलाइट, रिवर्स असिस्ट और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इमरजेंसी कॉन्टैक्ट अलर्ट के साथ फॉल एंड क्रैश सेंसर भी दिया गया है। 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *