लॉन्च होते ही छा गई Maruti की ये SUV, सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-15 कारों में हुई शामिल

Best Selling Cars, Automobile News, SUV, Maruti Fronx,
लॉन्च होते ही छा गई Maruti की ये SUV, सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-15 कारों में हुई शामिल
मारुति सुजुकी की हाल ही में पेश की गई Fronx SUV, कारों की सेल्स के मामले में टॉप 15 कारों की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। कंपनी ने इस कार को जनवरी में हुए ऑटो एक्सपो शो में शोकेस किया था और हाल ही में इसे लॉन्च किया है।

बेस्ट सेलिंग कार में 15 और SUV सेगमेंट में 8वें स्थान पर

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में नया जोड़, Fronx ने सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में 15वां स्थान हासिल किया है। अप्रैल में 8,784 यूनिट्स की बिक्री के साथ इसने मारुति की वैगनआर और स्विफ्ट जैसे लोकप्रिय मॉडलों के बीच अपनी पहचान बनाई है।
SUV सेगमेंट में, Fronx और भी ऊपर चढ़ गया है, ग्रैंड विटारा और किआ सेल्टोस को पीछे छोड़ते हुए टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है। बतादें SUV सेग्मेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में Fronx 8वें स्थान पर है। मारुती की इस कार की एक्स शोरूम कीमत 7.46 लाख रुपये से शुरू हो कर 12.97 लाख रुपये तक जाती है।

Fronx SUV के दमदार इंजन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *