अब Ola स्कूटर में मिलेगा महंगी कारों में मिलने वाला फीचर, सामने आया वीडियो

ola scooters, ev scooters, scooters under 1 lakhs ,Ola S1, Ola S1 Pro, ola scooter, adas, automobile news,
अब Ola स्कूटर में मिलेगा महंगी कारों में मिलने वाला फीचर, सामने आया वीडियो

Ev Scooter: मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती मांग के परिणामस्वरूप मार्केट में कंपनियों के बीच कम्पटीशन का स्तर बढ़ रहा है। ऐसे में कंपनियां ग्राहकों को अपने स्कूटर की ओर आकर्षित करने की कोशिश में अपने स्कूटर में नए-नए फीचर जोड़ रही हैं। इसी कड़ी में Ola अपने स्कूटर्स में एक नया फीचर जोड़ने जा रही है। तो आइये जानते हैं। क्या है ये फीचर्स और कैसे करता है काम

CEO Bhavish Aggarwa ने नए फीचर्स को लेकर किया ट्वीट

कंपनी के CEO Bhavish Aggarwal नए फीचर्स को लेकर ट्वीट किया है। ट्वीट में इसका ट्रायल कंपनी के S1 Pro मॉडल में देखा जा रहा है। जिस फीचर्स की हम बात कर रहे हैं। उसका नाम Advanced Driver Assistance Systems (ADAS) है।

हालांकि CEO ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि यह फीचर कब तक लोगों के लिए मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा। ट्वीट में उन्होंने लिखा Will share more in a tech demo soon। मतलब जल्द ही एक टेक डेमो में और शेयर करेंगे।

कैसे काम करता है ये फीचर्स

इस फीचर के इस्तेमाल से स्कूटर के हैंडल बार पर कैमरे जैसी स्क्रीन फिट की जाएगी। स्कूटर के आगे चल रहे वाहन स्क्रीन पर कैद हो जाएंगे। इस तकनीक का उपयोग करते हुए, दोपहिया ड्राइवर को किसी वाहन या व्यक्ति के बहुत करीब होने पर सतर्क किया जाएगा।

वर्तमान में केवल महंगी कारों में ही यह फीचर्स उपलब्ध है। ऑडियो अलर्ट से ड्राइवर को सतर्क किया जाएगा, जिससे दुर्घटना का खतरा कम हो जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *