लॉन्च से पहले Okaya F3 की डिटेल्स लीक, 130 से 160 km की रेंज, कीमत भी होगी कम 

Okaya F3, electric scooter, cheap electric scooter, Okaya Fast F3 price, Okaya Fast F3 features and braking system, Okaya Fast F3 battery pack and charging time, Okaya Fast F3 range and top speed, riding modes, automobile news, Okaya Fast f3 launch in india,
लॉन्च से पहले Okaya F3 की डिटेल्स लीक, 130 से 160 km की रेंज, कीमत भी होगी कम 

 Okaya Electric Scooter: इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनीओकाया जल्द ही एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट  में उतारने जा रही है। अभी कुछ दिन पहले ही कंपनी की ओर से एक टीजर जारी किया गया था और अब इसकी रेंज और कीमत से जुड़ी जानकारी लीक हुई है। कंपनी द्वारा कुल तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर ClassicIQ, Freedum और Faast F4 पहले ही मार्केट  में उतारे जा चुके हैं।

अब कंपनी 10 फरवरी, 2023 को Faast F3 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने वाली है। इसका मुकाबला ओकिनावा प्रेज प्रो, ऑप्टिमा सीएक्सऔर एम्पीयर मैग्नस ईएक्स जैसी स्कूटर से होगा। आइये जानते है इसके फीचर्स से लेकर कीमत के बारे में..

Okaya Faast F3 की बैटरी पैक, रेंज, टॉप स्पीड और चार्जिंग टाइम

लीक से हुई जानकारी के मुताबिक, ओकाया फास्ट एफ3 ई-स्कूटर ई-स्कूटर के विकल्प के तौर पर ट्विन बैटरी कॉन्फ़िगरेशन में 3.5kWh ली-आयन एलएफपी बैटरी के साथ आ सकता है। यह 2500W की पीक पावर उत्पन्न करने में सक्षम होगा। बत्त्र्य पैक स्विचेबल होगा और फूल चार्ज होने में 4 से 6 घंटे का समय लगेगा। सिंगल चार्ज में 130 से 160 किलोमीटर की रेंज देगा। Faast F3 इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 60 से 70 किमी प्रति घंटा की होगी।

Okaya Faast F3 के फीचर्स, राइडिंग मोड्स और ब्रेकिंग सिस्टम

फीचर्स की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक सकूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, टेल लैंप के साथ डीआरएल, एलईडी हेड लाइट, रिवर्स मोड,रिमोट कंट्रोल, 12 इंच के ट्यूबलेस टायर, फ्रंट में टेलिस्कोपिक सेटअप और रियर में स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर जैसे कई और फीचर्स होंगे। राइडिंग के लिए 3 मोड भी मिल सकते है। जिनमे इको, सिटी और स्पोर्ट शामिल हैं।

Okaya Faast F3 की कीमत

कीमत की बात करें तो इलेक्ट्रिक स्कूटर को 99,999 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। अन्य सामान्य बैटरियों की तुलना में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एलएफपी बैटरी है जो 2-4 साल की बैटरी लाइफ देती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर और इसकी बैटरी पर भी 3 साल या 30000 किलोमीटर की वारंटी मिलती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *