Ola S1 AIR: देश की दिग्गज टू व्हीलर कंपनी का मोस्ट अवेटेड स्कूटर Ola S1 AIR की डिलीवरी जुलाई 2023 में शुरू होगी। ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपने ट्विटर हैंडल से यह जानकारी शेयर की। इच्छुक ग्राहक ओला की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस पावरफुल स्कूटर को बुक कर सकते हैं। गौरतलब है कि ओला मोटर्स ने बीते अप्रैल महीने में इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे ज्यादा बिक्री की थी।
मिलेगा 3 बैटरी और 3 राइडिंग मोड्स का ऑप्शन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर 2, 3 और 4 किलोवाट बैटरी पैक के विकल्प मिलेंगे। कंपनी तीन राइडिंग मोड्स- ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स देगी। एक बार चार्ज करने पर यह स्कूटर क्रमशः 85 किमी, 125 किमी और 165 किमी की रेंज प्रदान करेगा। बाजार में इसका मुकाबला एथर, ओकिनावा और हीरो के इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा।
Test drove the first S1 Air vehicles!! Loving them 🙂
Coming to you in July 😎💪🏼🛵 pic.twitter.com/wWnIAFYs62
— Bhavish Aggarwal (@bhash) May 23, 2023
मिलेगा MoveOS 3.0 कनेक्टिविटी और 7.0-इंच TFT टचस्क्रीन
Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.5 kW इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा। इसे फास्ट चार्जिंग से 4.5 घंटे में और नॉर्मल चार्जर से 6.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। स्कूटर MoveOS 3.0 कनेक्टिविटी और 7.0-इंच TFT टचस्क्रीन से लैस होगा। इसकी टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटा है।
इतनी है कीमत
कीमत की बात की जाए तो यह दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में 84999 रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर मिलेगा। जबकि इसके टॉप मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपये है।
Disclaimer: इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि DelhiNewsToday.com द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिले मनोरंजन और जानकारी के लिए तैयार किया गया है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें।