Revamp मोटर्स ने लॉन्च किया भारत की पहली ट्रांसफॉर्मेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर, महजब ₹999 में करें बुक

Automobile News, Revamp moto,revamp moto buddie 25,Electric Bike, electric scooter,
Revamp मोटर्स ने लॉन्च किया भारत की पहली ट्रांसफॉर्मेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर, महजब ₹999 में करें बुक

Revamp Buddie 25: Revamp Moters ने अपनी पहली EV बाइक पेश कर दी है। कंपनी ने देश में नई RM Buddie 25 EV को लॉन्च कर दिया है। महज 999 रुपये की टोकन राशि देकर आप इसे बुक कर सकते हैं। इसकी बुकिंग कंपनी की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन की जा सकती है। आइए जानते हैं इस बाइक की कीमत और फीचर्स…

Revamp Buddie 25 के फीचर्स और रेंज

RM Buddie 25 ई-बाइक की बात करें तो कंपनी ने इसमें 48V, 25Ah लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया है। वहीं इस बाइक को 2 घंटे 45 मिनट में 0 से 100 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। इसकी अधिकतम गति 25 किमी प्रति घंटा है।इसकी रेंज इसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज पर 70KM का राइडिंग रेंज देती है।

Revamp Buddie 25 की डिलीवरी डेट

रेवैम्प मोटर्स के संस्थापक और सीईओ प्रीतेश महाजन ने कहा कि यह भारत का पहला ट्रांसफॉर्मेबल ईवी बाइक होगी। साथ ही ये भी कहा की आरएम बडी 25 लॉन्च करने पर उन्हें ख़ुशी होरही है। वहीं Revamp Moters का दावा है कि Buddie 25 ई-बाइक पूरी तरह से इन-हाउस बनाई गई है और कंपनी के महाराष्ट्र के ठाणे स्थित प्लांट में बनाई जाएगी।

वहीं इसमें आपको इंसुलेटेड बॉक्स, कैरियर, सैडल बैग जैसी सुविधा मिलती है. इसकी डिलीवरी अप्रैल 2023 तक शुरू होने की उम्मीद है। इसके अलावा कंपनी विभिन्न फाइनेंसिंग पार्टनर्स के माध्यम से नो कॉस्ट EMI और इंस्टैंट लोन जैसे फाइनेंसिंग विकल्पों भी मोहय्या करा रही है। इसकी डिलीवरी अप्रैल 2023 तक शुरू होने की उम्मीद है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *