जिस तरह इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की ज्यादा डिमांड है उसी तरह इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की भी है। इसलिए उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए कंपनियां नए-नए इनोवेशन के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर भी तैयार कर रही हैं। इसी कड़ी में वोरो Motors ने अपना नया e-scooter Roadrunner Pro पेश किया है। ये इससे पहले आए RoadRunner का अपग्रेडेड वर्जन है।
इसका हल्का और कॉम्पैक्ट डिज़ाइन है। एक बार चार्ज करने पर यह 80 किलोमीटर तक जा सकती है। ऐसे में अगर आप एक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं। तो ये किफायती स्कूटर बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। आइये जानते हैं। इसकी कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे में…
e-scooter Roadrunner Pro की रेंज मोटर और टॉप स्पीड
एक शक्तिशाली 2,000W की इलेक्ट्रिक मोटर्स लगाया गया है। वहीं स्कूटर की टॉप स्पीड 82 किमी/घंटा की है। स्कूटर पावरफुल बैटरी से लैस है, जो एक बार चार्ज करने पर 80 किमी तक की रेंज प्रदान कर सकती है।
e-scooter Roadrunner Pro के सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम
सेफ्टी के लिए ई-व्हीकल में डुअल पिस्टन हाइड्रॉलिक डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बेहतर राइड प्रदान करने के लिए इसे डुअल सस्पेंशन सिस्टम से लैस किया गया है। बाइक का फ्रंट सस्पेंशन हाइड्रोलिक फोर्क्स है, जबकि रियर सस्पेंशन दो कॉइलओवर शॉक्स के साथ आता है।
e-scooter Roadrunner Pro के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो 14 इंच पर ट्यूबलेस टायर। इस मॉडल की सीट पिछले मॉडल की तुलना में बड़ी और अधिक आरामदायक है। वजन मात्र 52 किलो है जो काफी हल्का है। इसमें फुल कलर TFT VoroMotors डिस्प्ले भी है। जो स्पीड, टेम्परेचर, बैटरी स्टेटस, राइड मोड और दूसरे राइड पैरामीटर्स जैसे फीचर्स को दिखता है। इसमें ऑलव्हील ड्राइव मिलता है। इसके व्हील्स साइज 14 इंच के हैं।
e-scooter Roadrunner Pro की कीमत
कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत 2895 डॉलर (करीब 2,40,000 रुपये) है। कंपनी के मुताबिक यह स्कूटर अब उपलब्ध है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।