भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज रायपुर में खेला जा रहा है. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का यह फैसला कुछ हद तक सही भी साबित हुआ और न्यूजीलैंड की पूरी टीम को 34.3 ओवर में 108 रन बनाकर पवेलियन की ओर चल दिया।
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी शानदार गेंदबाजी से तीन अहम विकेट चटकाए। इन 3 विकेट की बदौलत शमी ने कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है। तो चलिए दोस्तों इसके बारे में अच्छे से जानते हैं।
Caught & bowled! 👌@MdShami11 is on a roll here in Raipur! 👏 👏
Watch how he dismissed Daryl Mitchell 🔽
Follow the match ▶️ https://t.co/tdhWDoSwrZ #TeamIndia | #INDvNZ | @mastercardindia pic.twitter.com/iKk04Ma746
— BCCI (@BCCI) January 21, 2023
मोहम्मद शमी ने किया नया कीर्तिमान स्थापित
मोहम्मद शमी ने दूसरे वनडे में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाते हुए 6 ओवर में 18 रन देकर 3 बेहद अहम विकेट लिए। इन्हीं 3 विकेट के साथ मोहम्मद शमी के नाम वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में 159 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
शमी ने वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में 66वां स्थान हासिल कर लिया है। इससे पहले शमी 73वें नंबर पर थे।
इतना ही नहीं शमी ने भारतीय टीम के सबसे सफल गेंदबाज आशीष नेहरा, पाकिस्तान के शोएब मलिक, इंग्लैंड के क्रिस वोक्स, न्यूजीलैंड के आरडी हैडली, वेस्टइंडीज के एमडी मार्शल और भारत के एम प्रभाकर को पीछे छोड़ दिया है।
उम्मीद है दोस्तों मोहम्मद शमी के बारे में हमारे द्वारा दी गई ये खास जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
Disclaimer: इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि DelhiNewsToday.com द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिले मनोरंजन और जानकारी के लिए तैयार किया गया है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें।