दिल्ली जयपुर हाईवे पर यात्रा करने वाले पढ़े ये खबर, कहीं ये सफर सिरदर्द न बन जाए

delhi jaipur expressway, delhi breaking news, delhi latest news,
दिल्ली जयपुर हाईवे पर यात्रा करने वाले पढ़े ये खबर, कहीं ये सफर सिरदर्द न बन जाए

Delhi Jaipur Expressway: गुरुग्राम से जयपुर के बीच यात्रा करते समय सावधानी बरतें। कहीं यह सफर आपके लिए सिरदर्द न बन जाए और घंटों ट्रैफिक में फंसना पड़े। सेना में अहीर रेजीमेंट की मांग को लेकर धरने पर बैठे यादव समाज के लोगों ने 18 दिसंबर को खेड़कीदौला टोल पर चक्का जाम कर आंदोलन की चेतावनी दी है. गाड़ी ड्राइवर जाम में न फंसे इसके तहत ट्रैफिक रूट डायवर्ट कर दिया गया है।

जाम से बचने के लिए इन रास्तों का इस्तेमाल करें

जानकारी के मुताबिक जाम से बचने के लिए अगर आप दिल्ली की तरफ जाना चाहते हैं तो पचगांव चौक से पटौदी रोड और फरुखनगर से गुरुग्राम के लिए केएमपी एक्सप्रेस-वे ले सकते हैं. इसके अलावा, केएमपी एक्सप्रेसवे को गुरुग्राम की तरफ से हीरो होंडा चौक, बसई चौक और पटौदी रोड से गदौली गांव के रास्ते पहुंचा जा सकता है।

मानेसर से सोहना जाने के लिए आप खेरकी दौला टोल प्लाजा से एसपीआर रोड जा सकते हैं। मानेसर जाते समय झुंड सराय गांव के पास पटौदी रोड से सेक्टर 8 आईएमटी पहुंचा जा सकता है।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *