Cheapest Laptop: नए साल के मौके पर कंपनियों अपने डिवाइसेज पर भारी डिस्काउंट दे रही है. कंपनियां चाहती हैं कि उनके ग्राहक नए साल के मौके पर भारी बचत करें। यह डिस्काउंट लैपटॉप पर भी लागू है। जिसके तहत आप इस लैपटॉप को 7,000 रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं। आइये जानते हैं कैसे….
कहां मिल रहा डिस्काउंट और क्या है ऑफर
अगर लैपटॉप पर मिल रहे डिस्काउंट की बात करें तो फ्लिपकार्ट पर ग्राहकों को यह डिस्काउंट दिया जा रहा है. और यह डिस्काउंट ASUS Chromebook Celeron Dual Core पर मिल रहा है। इस लैपटॉप की कीमत की बात करें तो इसके (4GB/64GB EMMC Storage/Chrome OS) वेरिएंट की असल कीमत 25,990 रुपये है। लेकिन 28% डिस्काउंट के बाद इस लैपटॉप की कीमत महज18,490 रुपये रह जाती है। इसके अलावा कई अन्य ऑफर्स भी उपलब्ध है।
ऑफर डिटेल्स
UPI लेनदेन पर अतिरिक्त 2% की छूट, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5% कैशबैक इसके अलावा नो कॉस्ट ईएमआई ₹3,082/महीने से शुरू, इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर के तहत12300 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस सब ऑफर के लागू होने के बाद आप इस लैपटॉप को 7000 रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं।