Motorola E40 Price Discount Deal:अगर आप स्मार्टफोन लेने का प्लान कर रहे हैं। और आपका बजट 10 हजार या उससे भी कम है तो भी आप स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। न सिर्फ 10 हजार से कम में बल्कि आप चाहें तो सिर्फ 599 रुपये में Motorola E40 स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। जी हां अपने सही सुना आइए आपको बताते हैं की आप कैसे इतने सस्ते में खरीद सकते है।
Motorola E40 Price And Discount
ऑफर्स की बात करें तो मोटोरोला E40 के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर 8,299 रुपये में लिस्ट किया गया है। इस फोन पर 24 परसेंट यानी 2,700 रुपये तक की छूट का ग्राहकों को फायदा मिल रहा है। इस फोन पर कई अन्य ऑफर्स भी दिया जा रहा है। जिसका फायदा उठा कर फोन को 599 रुपये में खरीद सकते हैं।
POCO M4 Pro 5G Exchange Offer And Bank Offer
Motorola Moto E40 Specifications
Display: 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले
Processor: UNISOC T700 प्रोसेस
Battery: 5000 एमएएच बैटरी
Camera: 48MP + 2MP + 2MP
Front Camera: 8MP