Gas Room Heater: सर्दी के मौसम में कमरे को गर्म रखने के लिए लोइलेक्ट्रिक हीटर का इस्तेमाल करते हैं। बिजली के हीटरों के कारण बिजली का बिल बहुत ही ज्यादा आता है। इसी लिए आज हम आप के लिए एक ऐसा हीटर के बारे में बता आएंगे जो बिना बिजली के चलता है, दरअसल हम बात कर रहे हैं गैस रूम हीटर की ये एक ऐसा हीटर है जिसमें बिजली की जरुरत नहीं होती है. आइये जानते हैं इस गैस रूम हीटर की कीमत और खासियत…
SMARTFLAME 2-in-1 सिरैमिक कैबिनेट गैस रूम हीटर की खासियत
इसकी खासियत की बात करें तो इसकी सब से बड़ी खासियत ये है की हीटर गैस से चलता है. यही वजह है की इसे चलाने का खर्चा बहुत कम आता है। इसे चलाने के लिए बिजली की आवश्यकता नहीं होती है।
वहीं इस हीटर का नाम SMARTFLAME 2-in-1 सिरैमिक कैबिनेट गैस रूम हीटर है। इसके अंदर आपको रेगुलेटर के साथ-साथ पाइप और सिलेंडर भी मिलता है।
SMARTFLAME 2-in-1 सिरैमिक कैबिनेट गैस रूम हीटर की ऑनलाइन कीमत
इस गैस हीटर की कीमत की बात करें तो इसे अमेजन से महज 8749 रुपए में खरीद सकते हैं, वहीं इस गैस हीटर की असली कीमत थोड़ी ज्यादा है लेकिन अमेजन इस हीटर पर डिस्काउंट दे रहा है।
Disclaimer: इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि DelhiNewsToday.com द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिले मनोरंजन और जानकारी के लिए तैयार किया गया है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें।