Amazon Upgrade Days Sale: Oppo के लेटेस्ट स्मार्टफोन, Oppo ए78 5जी को MRP से काफी कम कीमत पर स्मार्टफोन को खरीदने का मौका मिल रहा है। तो अगर आप भी कम कीमत में अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। तो ये डील्स बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। दरअसल Amazon अपग्रेड डेज सेल में कई शानदार ऑफर्स के साथ Oppo A78 5G फ़ोन को खरीद सकते हैं, Oppo A78 5G की MRP 21,999 रुपये है।
लेकिन सेल में ये 14% की छूट के बाद यह 18,999 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा अगर आप फोन खरीदते समय एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 1500 रुपये की छूट भी मिलेगी। एक्सचेंज ऑफर के तहत फोन पर 18,049 रुपये का डिस्काउंट भी कंपनी द्वारा एक्सचेंज ऑफर के तहत दिया जा रहा है।
Oppo A78 features and specifications
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 90 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट वाले इस 6.56 इंच के एलसीडी एचडी+ फोन में 8 जीबी एलपीडीडीआर4एक्स रैम और 128 जीबी यूएफएस 2.2 स्टोरेज दिया गया है। इस फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर और माली-जी57 एमसी2 जीपीयू भी मिलेगा।
LEDLED फ्लैश के साथ दो कैमरे भी है। 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस से लैस है। 5000mAh की बैटरी, साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर,एक 33W फास्ट चार्जर का स्पोर्ट भी मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में जैसे 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ, वाईफाई, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और जीपीएस जैसे फीचर्स मिलते है।