Vivo Y01A: वीवो ने सस्ता 5जी फोन वीवो वाई01ए भी बाजार में उतार दिया है। कीमत कम होने की वजह से ग्राहकों में इसे खरीदने की उत्सुकता साफ नजर आ रही है. इससे पहले Vivo Y01 को कंपनी ने इसी साल मार्च में पेश किया था। इसे वीवो वाई01 का नया वेरिएंट कहा जा रहा है।
वीवो का यह फोन बाजार में मौजूद Redmi, Riimi जैसी कंपनियों के फोन को कड़ी टक्कर देगा। आइए जानते हैं वीवो वाई01ए की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।
Vivo Y01A के कैमरे
Vivo Y01A में हमें 5MP का सेल्फी कैमरा मिलता है, जबकि इसके बैक पैनल में LED फ्लैश के साथ चौकोर आकार में 8MP का रियर कैमरा है।
Vivo Y01 is the company's newest entry-level smartphone https://t.co/kOfb8Qzt1T#Vivo #VivoY01 #Newlaunch pic.twitter.com/sPj9EJ6CSM
— Smartprix (@Smartprix) May 17, 2022
Vivo Y01A का डिस्प्ले
आईपीएस एलसीडी पैनल के साथ 6.51 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें एचडी+ रेजोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल और 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो है। डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। बल्कि इसमें फेस अनलॉक का फीचर दिया गया है।
Vivo Y01A की अन्य फीचर्स
वीवो वाई01ए फोन एंड्रॉयड 11 गो एडिशन पर काम करता है और इसमें फनटच ओएस 11.1 है। Y01A में MediaTek Helio P35 चिपसेट और 5000mAh की बैटरी दी गई है। डिवाइस माइक्रोयूएसबी पोर्ट के जरिए 10W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। मेमोरी कार्ड की मदद से आप इसकी स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं।
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4जी एलटीई, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.0, एफएम रेडियो, जीपीएस/ए-जीपीएस और माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही आपको साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
Disclaimer: इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि DelhiNewsToday.com द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिले मनोरंजन और जानकारी के लिए तैयार किया गया है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। ?>