Lava Blaze 5G New 6GB variant launch Price in India: स्मार्टफोन मेकर कंपनी लावा ने 10 फरवरी यानी आज अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन लावा ब्लेज 5जी का नया 6जीबी वैरिएंट (Lava Blaze 5G New 6GB variant) भारत में लॉन्च कर दिया है। इसमें दो कलर होंगे- ग्लास ग्रीन और ग्लास ब्लू जो ग्लास बैक डिजाइन के साथ आते हैं। फोन को 15 फरवरी से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। लावा के इस स्मार्टफोन में 50MP कैमरा के साथ 5000mAh की पावरफुल बैटरी समेत कई शानदार फीचर्स से लैस है। आइए जानते हैं। लावा ब्लेज 5जी 6जीबी वैरिएंट की कीमत और फीचर्स के बारे में
Lava Blaze 5G 6GB Launch Price in India
कीमत की बात करें तो Lava Blaze 5G 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है, लेकिन कंपनी ग्राहकों को खास लॉन्च डिस्काउंट दे रही है, जिसके बाद आप इस स्मार्टफोन को 11,499 रुपये में खरीद सकते हैं।
Lava Blaze 5G New 6GB variant Specification
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो लावा ब्लेज 5जी 6जी वैरिएंट में 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच HD + IPS डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 6GB+3GB अतिरिक्त वर्चुअल रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज है। प्रोसेसर के तौर पर लावा ब्लेज 5जी 6जी वैरिएंट में मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 चिपसेट है। लावा ब्लेज 5जी 6जी वैरिएंट में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट अनलॉक फीचर्स भी है।