स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung बहुत जल्दअपनी गैलेक्सी ए सीरीज के नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy A54 5G को लॉन्च करने वाली है। वहीं ये कंपनी का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन होगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Samsung Galaxy A54 5G साल की पहली तिमाही के अंत से पहले मार्केट में आ जाएगा। वहीं टिप्स्टर योगेश ब्रार ने Samsung Galaxy A54 5G के लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स शेयर किए हैं। तो आइये जानते हैं. इसके बारे में..
Samsung Galaxy A54 5G के स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो टिप्स्टर योगेश ब्रार के अनुसार सैमसंग के इस 5G फोन में 6.4 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा फोन में कंपनी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और AI फेस अनलॉक सपोर्ट भी दे सकती है। टिपस्टर का दावा है कि फोन 6जीबी और 8जीबी रैम ऑप्शन में आएगा।
इसमें आपको 128जीबी और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज का भी ऑप्शन मिलेगा। बैटरी की बात करें तो इस फोन में आपको 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिल सकती है. फोन ऐंड्रॉयड 13 पर आधारित OneUI 5.0 पर काम करेगा। वहीं कलर ऑप्शन की बात करें तो इस फोन को चार कलर वाइट, पर्पल, लाइम ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन में आएगा।