Whatsapp Group Chatting New Feature: WhatsApp ग्रुप चैट में नए फीचर की एंट्री हो गई है। इस फीचर के आने से अब यूजर्स को ग्रुप चैट में मेंबर्स के नाम की जगह उनकी प्रोफाइल फोटो दिखाई देगी। WABetaInfo ने WhatsApp में इस नए फीचर की जानकारी दी। WhatsApp यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है।
WhatsApp ग्रुप में आया चैटिंग का नया फीचर
कंपनी ने ग्रुप चैट्स के लिए कमाल का फीचर रोल आउट करना शुरू कर दिया है। इस नए फीचर के आने से ग्रुप चैट में नाम की जगह मेंबर्स की प्रोफाइल फोटो नजर आएगी। दुनियाभर के WhatsApp यूजर्स कंपनी के इस नए फीचर का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।
इस फीचर के रोलआउट की जानकारी WhatsApp अपडेट्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने दी। WABetaInfo ने ट्वीट कर इस नए फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
WhatsApp is releasing the ability to view profile photos within group chats!
Some beta testers that install the latest update of WhatsApp Desktop beta may be able to view profile icons within their group chats!https://t.co/WwosS3diMv
— WABetaInfo (@WABetaInfo) November 17, 2022
स्क्रीनशॉट में दिखा गया नया फीचर
रिपोर्ट के मुताबिक, इस नए फीचर को अभी WhatsApp डेस्कटॉप बीटा वर्जन 2.2245.3 के लिए रोल आउट किया जा रहा है। इस फीचर की एक झलक आप शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं। अगर आप व्हाट्सएप डेस्कटॉप का बीटा वर्जन इस्तेमाल करते हैं तो यह फीचर आपके लिए उपलब्ध हो गया है। अगर आपके डेस्कटॉप बीटा वर्जन में यह फीचर नहीं डाला गया है तो आपको थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।
WhatsApp का यह नया फीचर यूजर्स को उन सदस्यों की पहचान करने की अनुमति देगा जिनके नंबर कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव नहीं हैं। WABetaInfo ने कहा कि अगर यूजर ग्रुप चैट में किसी मेंबर की प्रोफाइल फोटो की जगह WhatsApp की डिफॉल्ट प्रोफाइल पिक्चर देखता है तो समझ लेना चाहिए कि सामने वाले ने प्रोफाइल फोटो के लिए वही सेटिंग सेट की है।
स्टेबल वर्जन को जल्द ही रोल आउट किया जाएगा
व्हाट्सएप के इस फीचर को फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। iOS के लिए यह बीटा संस्करण पहले ही iOS 22.23.0.70 में प्रवेश कर चुका है। फिलहाल WhatsApp की ओर से Android रोलआउट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
उम्मीद की जा रही है कि डेस्कटॉप वर्जन पर इसकी टेस्टिंग पूरी होने के बाद कंपनी इसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी करेगी।
Disclaimer: इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि DelhiNewsToday.com द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिले मनोरंजन और जानकारी के लिए तैयार किया गया है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। ?>