मंत्रालय ने दिया आदेश, OLA को चार्जर के पैसे अब करने होंगे वापस, जानें डिटेल्स

ola scooter refund, ev scooter, ola scooter, automobile news, ev scooter under 1 lakh, ola electric, ola s1 pro,
मंत्रालय ने दिया आदेश, OLA को चार्जर के पैसे अब करने होंगे वापस, जानें डिटेल्स

OLA Scooter Refund: ओला कंपनी के स्कूटर के मालिकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है कि उन्हें चार्जर के नाम पर दिए गए पैसे वापस मिलेंगे। दरअसल कंपनी ने ई-स्कूटर चार्जर के नाम पर अपने ग्राहकों से पैसे लिए थे।

भारत सरकार ने कंपनी के इस कार्य को गलत बताया और अब भारी उद्योग मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है कि वित्तीय वर्ष 2019-20 से इस साल 30 मार्च तक ओला के S1Pro मॉडल स्कूटर के खरीदारों को चार्जर के नाम पर लिया गया भुगतान कंपनी वापस करेगी।

भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक ओला कंपनी FAME के तहत सरकारी सब्सिडी का फायदा उठा रही है और उसके नियमों के मुताबिक ग्राहकों से चार्जर का पैसा वसूल नहीं किया जा सकता है।

इससे Ola कंपनी के ग्राहकों को 9 हजार से 19 हजार रुपये तक की रकम वापस मिल जाएगी। कियोंकि Ola कंपनी ने ग्राहकों से चार्जर के नाम पर 9 हजार से 19 हजार रुपये तक लिया था।

130 करोड़ किए जाएंगे वापस

ओला कंपनी चार्जर के ग्राहकों से पैसे ले रही थी। इसे लेकर केंद्र सरकार को शिकायत मिली थी। जानकारी के मुताबिक चार्जर के नाम पर ग्राहकों से लिए गए 130 करोड़ रुपयों वापसी किए जाएंगे। हालांकि, कंपनी ने अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि यह पैसे कैसे और कब तक वापस की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *