इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल में Ola Electric कंपनी सबसे आगे, 1 अप्रैल 2023 से लेकर 31 मार्च 2024 के बीच सबसे ज्यादा सेल

इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने में सबसे ज्यादा नाम Ola Electric कंपनी का देखने को मिला। Ola Electric कंपनी ने मार्च के महीने में 50,000 से भी ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल की। इससे पता चलता कि इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग में Ola Electric कंपनी का महत्वपूर्ण योगदान है। जी हां दोस्तों आज की तारीख में इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल में Ola Electric कंपनी सबसे ज्यादा आगे देखने को मिल रही।

Ola Electric इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल में सबसे आगे

मार्च 2024 में Ola Electric कंपनी ने अपने 53,000 इलेक्ट्रिक स्कूटरों का रजिस्ट्रेशन किया। यह बताता कि लोगों का Ola Electric कंपनी के स्कूटरों में विश्वास और उनका इन स्कूटरों के प्रति क्रेज बढ़ रहा। इसकी सबसे बड़ी वजह यह कि Ola Electric कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर में हमें दमदार बैटरी और शानदार रेंज देखने को मिल जाती। 

इसके साथ ही, Ola Electric कंपनी ने 1 अप्रैल 2023 से लेकर 31 मार्च 2024 के बीच 115% की Year-over-Year (YoY) ग्रोथ देखी। इससे यह स्पष्ट होता कि लोग Ola Electric स्कूटर्स की ओर अधिक ध्यान दे रहे। बताना चाहते कि यह सबसे अच्छी बात कि कंपनी की सेल में हमें लगातार ग्रोथ देखने को मिल रही।

1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 के बीच सबसे ज्यादा सेल 

अगर हम 1 अप्रैल 2022 से लेकर 31 मार्च 2023 के बीच की बिक्री की बात करें तो यह आंकड़ा 1,52,741 यूनिट्स का है। जिसके विपरीत, 1 अप्रैल 2023 से लेकर 31 मार्च 2024 के बीच Ola Electric कंपनी ने 3,28,785 यूनिट्स की सेल की है। इससे स्पष्ट होता कि Ola Electric कंपनी ने वर्ष 2023-24 में अपनी बिक्री में भारी वृद्धि देखी। 

इस तेजी से बढ़ती बिक्री के पीछे Ola Electric कंपनी के उत्कृष्ट डिज़ाइन और उच्च परफ़ॉर्मेंस के स्कूटर्स का महत्वपूर्ण योगदान है। लोगों की विश्वासयात्रा बढ़ रही और वे इन स्कूटरों को अपनी यात्रा का हिस्सा बनाने में रुचि ले रहे। आपके पास कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर आप हमको कमेंट करके बता सकते। इसके अलावा आपको यह जानकारी कैसी लगी और आप कौन से नए स्कूटर के बारे में जानना चाहते आप हमको इसके बारे में भी कमेंट बॉक्स में बता सकते।

Leave a Comment